IND vs ZIM: आखिरी ODI में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

IND vs ZIM: मेहमान टीम ने जिंबाब्वे दौरे पर तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के अब तक खेले गए दोनों वनडे मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) जिंबाब्वे के खिलाफ बीते पिछले 13 सालों में एक भी सीरीज नहीं हारी है।

जबकि मौजूदा समय में खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में भारत के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं जिन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला है। सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद तीसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को को मैदान में उतरने का मौका दे सकते हैं।

शिखर के साथ पारी की शुरुआत क सकते हैं केएल राहुल

shikhar kl 2

जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी की शुरुआत करने खुद Team India के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर उतरे थे। हालांकि वह इस मुकाबले में बल्ले से फ्लाप रहे। 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

ऐसे में भी तीसरे वनडे मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। जबकि नंबर 3 पर उतरने के लिए शुभमन गिल को बेंच पर बैठाकर ऋतुराज गायकवाड को मौका दे सकते हैं।

मध्यक्रम में इन्हें आजमाया जा सकता है

तीसरे वनडे मुकाबले के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया जा सकता है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह मिलनी तय है।

संजू सैमसन दूसरे वनडे मुकाबले में 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। 6वें नंबर पर दीपक हुड्डा को उतारा जा सकता है। दीपक हुड्डा टीम की जरूरत के अनुसार गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

केएल राहुल रोहित शर्मा के इस फेवरेट गेंदबाज को दें सकते हैं मौका

AWESH KHAN LSG2

जिम्बाब्वे दौरे के लिए Team India के कप्तान केएल राहुल मोहम्मद सिराज को बेंच पर बैठाकर उनकी जगह पर आवेश खान को तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं। जबकि आलराउंडर गेंदबाज की भूमिका में एक बार फिर अक्षर पटेल नजर आएंगे।अक्षर पटेल ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। तो वही दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को भी तीसरे वनडे मुकाबले भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Team India के कप्तान केएल राहुल कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं। अब तक वनडे सीरीज में दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की ने ऐसे में इन्हें तीसरे वनडे मुकाबले में भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

तीसरे वनडे के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs ZIM

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान,  प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- WTC Points Table: क्या भारतीय टीम बना पाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह? जानिए क्या बन रहे नए समीकरण