टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच 20 अगस्त को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 12:45 से खेला जाना है।
भारतीय टीम का नेतृत्व केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं जबकि मेजबान टीम की अगुवाई का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकबवा (Rejis Chakbva) के कंधों पर है। आपको बताते चलें कि पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया अब दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पर एक निगाह
अगर हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच के बारे में बात करें तो यह पिच देखा जाए तो हमेशा बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा पहले वनडे मुकाबले में देखने को मिला था जब शिखर धवन और शुभ्मन गिल के बीच 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी।
इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए थे। हालांकि पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दम दिखाते हुए जिंबाब्वे की टीम को 189 रनों पर रोक दिया था। लेकिन माना जा रहा है कि दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भी इस मैच में बल्लेबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान औसत स्कोर की बात की जाए तो औसत स्कोर 280 से 290 रनों के इर्द-गिर्द रह सकता है। यहां आपसे एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते चले कि अब तक इस मैदान पर भारत और जिंबाब्वे के बीच कुल 17 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें भारत में 15 और जिंबाब्वे ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं।
मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा हरारे का मौसम
शनिवार को भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस दौरान शनिवार के दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका बिल्कुल ना के बराबर है।जिस दौरान भारत और जिंबाब्वे की टीमें मैदान पर होंगी तो उस दौरान सुबह के समय धूप खिली रहेगी।
मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू करेगी। लेकिन इस दौरान भी राहत मिलने की उम्मीद है। मुकाबले के दौरान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों को अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर यहां पर हवा चलने की बात करें तो हवा लगभग 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
गौरतलब है कि भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही। सीरीज का आज दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार 12:45 से खेला जाना है। सीरीज में मेहमान टीम 10 से आगे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें आज के मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज जीतने पर होंगे। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 22 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाना है।