IND vs ZIM: सीरीज हारने के बाद झलका जिम्बाब्वे के कप्तान का दर्द, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट की शानदार जीत दर्ज की है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 25 ओवर 4 गेंदें खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट के बड़े अंतर से जीता था। दूसरे वनडे मुकाबले में 43 रनों की शानदार पारी खेलने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 22 अगस्त यानी कि सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना।

सीरीज हारने के बाद निराश हैं जिंबाब्वे के कप्तान (IND vs ZIM)

bharat zim2

भारत के हाथों दूसरा वनडे मुकाबला हारने के साथ ही जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने सीरीज भी गंवा दी है।

सीरीज हारने के बाद जिंबाब्वे के कप्तान Regis Chakabva ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा,“मुझे लगता है कि हमारे बीच वास्तव में अच्छी लड़ाई थी। पिछले कुछ मैचों में हमने शुरुआती विकेट लेने के लिए संघर्ष किया और हम ऐसा करने में सफल रहे। आज हम कुछ रनों के मामले में कम थे। हम चुनौती के लिए तैयार थे, गेंदबाजों ने वास्तव में अपनी लंबाई को अच्छी तरह से रखा।”

भारत की शुरुआत रही खराब, संजू सैमसन ने दिलाई जीत (IND vs ZIM)

20220820 193726मुकाबले में जिंबाब्वे द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 रन के कुल योग पर टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का विकेट गंवा दिया। केएल राहुल 1 रन बनाकर विक्टर की गेंद पर पगबाधा हो गए। Rahul का विकेट गिरने के बाद dhawan और शुभ्मन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हुई।

इसके बाद पारी के सातवें ओवर में तनाका चिवांगा ने शिखर धवन को इनोसेंट काइया के हाथों कैच आउट करवाया। शिखर धवन इस मुकाबले में 21 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके भी निकले। जबकि शिखर धवन के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन उतरे और वह भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

IND vs ZIM

इसके बाद चौथे विकेट के रूप में शुभमन गिल पवेलियन लौटे उन्हें जाेंगवे ने 14 वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। शुभ्मन गिल ने 34 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 33 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम को लक्ष्य की तरफ ले जाने की जिम्मेदारी दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के कंधों पर आ गई।

संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए कुल 56 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा को सिकंदर रजा ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। हुड्डा ने आउट होने से पहले 36 गेंदों पर 25 रन बनाए। जबकि मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले संजू सैमसन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। उनके साथ अक्षर पटेल 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM: दूसरे वनडे में बने 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज