Ind W vs Aus W: कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों जीता हुआ मैच गवांया

Ind W vs Aus W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज हुए पांचवें टी 20I मैच में आज भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर लगातार चौथी बार टॉस जीता। कैप्टन ने एक बार फिर गेंदबाजी चुनी।

पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का ये फैसला टीम के खिलाफ गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 196/4 रन बनाए। जो भारत के खिलाफ उनका टी 20I में हाईएस्ट टोटल था। जवाब में भारत की टीम केवल 142 रन बना पाई।

हरमनप्रीत कौर की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी 20I में दर्ज किया हाईएस्ट स्कोर

भारतीय टीम को इस बार एक अच्छी शुरुआत मिली। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स को केवल 17 रन में पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाज का दबदबा रहा।

67 रन पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 4 बैटर्स गवां दिए। पर इसके बाद जो हुआ वह अविश्वसनीय था। ऑस्ट्रेलिया की बैटर्स एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने केवल 62 गेंदों पर ताबड़तोड़ 129 रन की नाबाद साझेदारी की।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में 20 साल के बल्लेबाज ने मचाया धमाल, कूट डाले 161 रन, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

यहां सबसे बड़ी गलती रही कप्तान हरमनप्रीत कौर की। हरमनप्रीत एक के बाद एक गेंदबाज का उपयोग करने लगी। लगा कि उनके पास कोई प्लान ही नही है। कौर ने पूरे 7 गेंदबाज का प्रयोग किया।

पर कोई भी इन दोनों बैटर्स का विकेट नहीं निकाल पाए। ऊपर से उन्होंने 12 से भी ज्यादा के रन रेट से रन बना कर भारत को 196 का टोटल दे कर पहले से ही बैकफुट पर डाल दिया।

पहले से ही दबाव में दिखी भारतीय टीम, केवल दीप्ति शर्मा रही अकेली योद्धा

इतना बड़ा टोटल देख भारत की टीम पहले ही दबाव में नज़र आई। तेज रन रेट से रन बनाने के चक्कर में टीम एक के बाद एक विकेट खोती चली गई।

दीप्ति शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 से ऊपर रन नही बना पाया। पर दीप्ति का तेज तर्रार अर्धशतक भी टीम के काम नहीं आ पाया और टीम 20 ओवर के अंत में केवल 142 रन बना पाई।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से PAK बाहर, फाइनल की रेस में 4 टीमें, जानिए टीम इंडिया की पोजिशन