भारत vs साउथ अफ्रीका : साउथ अफ्रीका ने आज ट्राई सीरीज के फाइनल में 5 विकेट से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 18 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत इस ट्राई सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी थी। पर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जीत की स्टार रही च्लोए ट्रायॉन जिन्होंने 178 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 57 रन बनाए।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरलीन देओल ने बनाए उन्होंने 46 रन बनाए पर उनके रन केवल 82 की स्ट्राइक रेट से आए जो भारत के खिलाफ गया। वहीं स्नेह राणा ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने दो विकेट लिए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने एक मैडेन ओवर भी डाला साथ ही एक विकेट भी लिया।
भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में बने कुल 8 एतिहासिक रिकॉर्ड, आईये डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. महिला T20I में भारत के लिए 40+ रन की सबसे धीमी पारी
जेमिमा रोड्रिग्स 40* (51) बनाम वेस्टइंडीज SR 78.43
मिताली राज 49* (61) बनाम वेस्टइंडीज SR 80.32
हरलीन देओल 46 (56) बनाम दक्षिण अफ्रीका SR 82.14, आज
2. भारत के लिए टूर्नामेंट का सबसे कम पावरप्ले स्कोर फाइनल में आया है। 6 ओवर में आज टीम ने 19/1 बनाए।
3. बिना डक के लगातार सबसे ज्यादा महिला टी20ई पारी
91 एमी
75 सारा टेलर
65 डेन वैन नीकेर्क
63 स्टैफिनी
62 स्मृति मंधाना
आज स्मृति डक पर आउट हुई।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
4. स्मृति आज टी 20I में लगभग साढ़े चार साल बाद डक पर पर आउट हुई।
5. शबनीम इस्माइल ने आज अपने तीन ओवर के कोटे में दो मैडेन ओवर फेंके।
6. महिला टी20ई में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन :-
1896 – लिजेल ली
1877 – डेन वैन नीकेर्क
1805 – मिग्नॉन डु प्रीज़
1120 – मरिजैन कप्प
1117 – त्रिशा चेट्टी
1002* – सुने लूस
लुस 1000 रन तक पहुंचने वाली 6वीं दक्षिण अlफ्रीकी बैटर बन गई हैं।
7. शबनीम इस्माइल भारत के खिलाफ महिला टी-20 सीरीज में 3 मेडन ओवर डालने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
8. च्लोए ट्रायॉन ने आज टी20I में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : टीम इंडिया ने पाकिस्तान का चकनाचूर किया सबसे बड़ा रिकाॅर्ड, न्यूजीलैंड से सीरीज जीत रचा इतिहास