IND W vs SL W ODI : दूसरे वनडे में भी भारतीय महिला टीम की जय जयकार, श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात, क्लीन स्वीप की तैयारी

IND W vs SL W ODI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंत तक दबदबा बना कर सोमवार को दूसरे वनडे में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की ओपनर्स ने एक साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 174 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत ने महज 25.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम इंडिया की ओपनर्स स्मृति मंधाना (83 गेंद में नाबाद 94) और शैफाली वर्मा (71 गेंद में नाबाद 71) की जोड़ी आलोचकों का मुंह बंद करने में सफल रहीं। लंबे समय से आलोचक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए उन पर निशाना साध रहे थे। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 50 ओवर में 173 रन पर आउट करके टीम की जीत की नींव रखी। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा (30 रन पर दो विकेट) मेघना सिंह (43 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिए। मंधाना और शेफाली की यह साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ भारत की किसी भी विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।

IND W vs SL W ODI

IND W vs SL W ODI : भारतीय टीम दूसरे वनडे में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरी

पहला वनडे आसानी से जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे वनडे (IND W vs SL W ODI) में भी प्रबल दावेदार के रूप में उतरी थी। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेजबान टीम पारी की शुरुआत में ही मुश्किलों में घिर गई। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रेणुका ने शुरुआती तीन विकेट झटककर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा।

निचले क्रम की बल्लेबाज अमा कंचना ने 83 गेंद में नाबाद 47 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति ने अंतिम दो गेंद पर दो विकेट चटकाकर श्रीलंका की पारी को समेटा। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘हम लंबी साझेदारियों की बात कर रहे थे। हमने बात की कि हमें शत प्रतिशत देने की जरूरत है। साझेदारी शानदार रही। गेंदबाजी विकल्प होना शानदार है।’ भारत टीम ने पहला वनडे (IND W vs SL W ODI) चार विकेट से जीता था और गुरुवार को अंतिम वनडे जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप करने की कोशिश करेगी।