आखिरी 2 गेंद पर चाहिए थे 7 रन, फिर उमरान मलिक ने ऐसे पलटा मैच और आयरलैंड के जबड़े से छीन लिया जीत

IND VS IRE:  भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के स्टेडियम ‘द विलेज’ में खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने बड़े ही शानदार अंदाज से लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार वह अलग से 4 रन दूर रह गई ऐसे में टीम इंडिया 4 रन से मुकाबला जीतने में सफल रही और इस मुकाबले के जीतने के साथ भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया।

दीपक हुड्डा के शतक के दम पर भारतीय टीम पहुंची 200 के पार

2 97

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (3) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। मगर इसके बाद संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम का दूसरा विकेट 16 और तक नहीं गिरा।

इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 77 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के भी निकले। दूसरी तरफ दीपक हुड्डा में शानदार सेंचुरी लगाई। दीपक हुड्डा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 183 के स्ट्राइक रेट से 57 गेंदों पर 104 रन बनाए।

इस सत्र की पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले। हालांकि इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ाती नजर आई। सूर्यकुमार यादव (15), दिनेश कार्तिक (0) और हर्शल पटेल (0) एवं अक्षर पटेल 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।

आयरलैंड के लिए इस मुकाबले में मार्क ऐडर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। याहोलू लिटिल ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। जबकि क्रीज यंग ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी तरफ आयरलैंड के कोनोर ओगपेहर सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 47 रन लुटाए।

जीत के करीब पहुंच कर हार गई आयरलैंड

2 98

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड के सामने 226 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में बैटिंग करते हुए आयरलैंड की टीम ने शानदार अंदाज में लगता पीछा किया।टीम के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंदों पर 222 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। दूसरी तरफ कप्तान एंड्रयू बलबिर्नी जो पिछले मुकाबले में बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंदों पर 162 के स्ट्राइक रेट के साथ 60 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के और तीन चौके निकले।

आयरलैंड की टीम का पावर प्ले के आखिरी ओवर में पहला विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे उस दौरान टीम का स्कोर 72 रन था। आयरलैंड का दूसरा विकेट गैरेथ डेलानी के रूप में गिरा। यह आयरिश बल्लेबाज बगैर खाता खोले पवेलियन लौटा। हैरी टेक्टर ने 28 गेंदों पर पांच चौके जड़ते हुए 39 रन बनाए।

आखिरी ओवर में मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। जीत के लिए आयरलैंड को आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदों पर 7 रनों की दरकार थी। लेकिन उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड के जबड़े से छीन जीत लिया और इस तरह आयरलैंड की टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत के इन गेंदबाजों को मिला विकेट

bhuvi t20

भारत के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट, रवि विश्नोई ने चार ओवर में 41 रन देकर एक विकेट, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट जबकि उमरान मलिक ने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने दो और गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 12 रन खर्च किए। जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 18 रन दिए लेकिन इन दो गेंदबाजों के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

ये भी पढ़ें- IND vs IRE : खत्म हुआ इंतजार, आयरलैंड दौरे पर मिला रोहित शर्मा से भी धाकड़ बल्लेबाज