IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर तो हुड्डा ने झटके 4 विकेट, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

IND vs NZ: भारत ने सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी की बदौलत तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से पराजित किया है। दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है।

भारत के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रन बनाए थे। जबकि इशान किशन ने 36 रनों का योगदान दिया था। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा कप्तान केन विलियमसन ने 61 रन बनाए। जबकि डेविन कान्वे ने 25 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चार विकेट दीपक हुड्डा को मिले वही न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए थे।

कप्तान केन विलियमसन ने अकेले ही किया संघर्ष

भारत द्वारा मिली पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाज जल्द पवेलियन लौट गये। हालांकि, कप्तान केन विलियमसन एक छोर पर डटे रहे।

उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 61 रनों की पारी खेली। उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। केन विलियमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 117 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

ये भी पढ़ें- लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

कीवियों की शुरुआत रही खराब

भारत द्वारा मिले 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही न्यूजीलैंड का पहला विकेट फिन एलेन (0) के रूप में पवेलियन लौटा हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डिवॉन कन्वे ने 25 रनों का योगदान दिया। ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेरिल मिचेल ने 10 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव ने खेली थी दमदार शतकीय पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाल मचाते हुए 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़कर 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 111 रनों की पारी के दौरान 217 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी में किया कमाल

भारत के दीपक हुड्डा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर 3 गेंदों पर सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

ऐसी थी न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

IND vs NZ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। जबकि आखिरी के ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम सऊदी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा इस मुकाबले में 1 विकेट ईश सोढ़ी को भी मिला जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर तो हुड्डा ने झटके 4 विकेट, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया