Asia Cup 2022: अगस्त और सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप का हर किसी क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है। ऐसे में भारतीय स्क्वाड को लेकर अलग लग अटकलें लगाई जा रहीं है। भारत एशिया कप (Asia Cup 2022) के डिफेंडिंग चैंपियन है ऐसे में इस बार भी टीम को खिताब की उम्मीद होगी।
Asia Cup 2022 के लिए ऐसी नज़र आ सकती है भारत की 16 सदस्यीय टीम।
ओपनर्स : रोहित शर्मा, के एल राहुल, ईशान किशन
उम्मीद जताई जा रहीं है कि के एल राहुल तब तक पूरी तरह से रिकवर कर जायेंगे। अगर ऐसा होता है तो भारत अपने सबसे पसंदीदा ओपनिंग पेयर रोहित शर्मा और राहुल के साथ जाना चाहेगा। भारत के लिए ये दोनों ओपनर्स ने कई मैच विनिंग साझेदारियां की है।
वहीं एक और विकल्प के तौर पर ईशान को मौका दिया जा सकता है। ईशान लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन होने के वजह से ओपनिंग के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।
मिडिल ऑर्डर : विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक
विराट कोहली आज कल अपनी टाइमिंग से जुंझते नज़र आ रहें है। पर जितना ज्यादा क्रिकेट विराट खेलेंगे उतना उनके फॉर्म में वापिस आने की संभावना है। ऐसे में उन्हें स्क्वाड में जगह दी जाएगी उनके अलावा शानदार बल्लेबाज सूर्या का भी एशिया कप का टिकट पक्का है। सूर्या की तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है।
वहीं संजू सैमसन को भी टीम मौका दे सकती है। बतौर फिनिशर और विकेटकीपर की पहली पसंद ऋषभ भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेट कीपर के रूप में और पिंच हिटर के रूप में रखा जा सकता है।
ऑल राउंडर : हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा
वहीं भारत के लिए हाल फिलहाल में सर्वशेष्ठ फॉर्म में रहे हार्दिक और जडेजा को बतौर ऑल राउंडर टीम शामिल करना चाहेगी। दोनों ही खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है। दोनों हाल में बल्ले और गेंद दोनों से कारगर रहें है।
तेज गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
जिस फॉर्म में अभी भुवी है शायद ही कोई टीम उन्हें ड्रॉप करने के बारे में सोचे। भुवनेश्वर की गेंद जिस तरह स्विंग कर रही है वह भारत के लिए बहुत उपयोगी हो सकते है। वहीं शमी के अनुभव को दरकिनार नहीं किया जा सकता।
साथ ही बुमराह हमेशा से ही तेज गेंदबाजी में पहली पसंद रहें है। टीम युवा अर्शदीप को भी मौका दे सकती है। जिन्होंने अपने टी 20I पदार्पण में सबको प्रभावित किया।
स्पिनर : कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
Asia Cup 2022 में इन दोनों की जोड़ी टीम के लिए कमाल कर सकती है l कुलदीप यादव आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह का इंतजार कर रहें है। वहीं चहल हाल में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे है। वह लगभग हर मैच में विकेट निकाल रहें है।