4 अगस्त शनिवार को भारत कि सीनियर टीम को इंग्लैंड के हाथों एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक शर्मनाक 31 रन की हार का सामना करना पड़ा है.
भारतीय टीम अपनी इस हार के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है. भले ही भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के गेंदबाजो ने अपना दम दिखाते हुए दो मैचों की अन अधिकारिक टेस्ट सीरीज के पहले दिन साउथ ए टीम के 246 रन पर ही 8 विकेट गिरा दिए है.
साउथ अफ्रीका ए की टीम इस मैच का टॉस जीत बल्लेबाजी करने उतरी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ए भारतीय गेंदबाजो के सामने बेबस नजर आ रही है और उसके 8 विकेट भारत ने 246 रन पर ही कर दिए है.
साउथ अफ्रीका ए के लिए सबसे ज्यादा रूडी सेकेण्ड ने 94 रन बनाये. वही इंडिया ए के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट और रजनिश गुरबानी व नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट हासिल कर लिए है. युज्वेंद्र चहल को भी एक विकेट हासिल हुए है.