भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
हालांकि पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला और पूरी टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई।
202 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
Innings Break!
That’s the end of #TeamIndia‘s innings as they are all out for 202 (KL Rahul 50, Ashwin 46).
Scorecard – https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/0Zix4VrBAp
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
भारतीय टीम की तरफ से जिस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वे कप्तान केएल राहुल रहें। केएल राहुल ने 133 गेंद का सामना करके 50 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज आर अश्निन ने 50 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली, हालांकि इसके अलावा भारतीय टीम की तरफ से कोई और बल्लेबाज कुछ और खास कमाल नहीं कर सका।
टीम इंडिया की तरफ से मंयक अग्रवाल ने 37 गेंद पर 26 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 33 गेंद पर 3 रन और अंजिक्य रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके अलावा हनुमा विहारी ने 53 गेंद पर 20 रन, ऋषभ पंत 43 गेंद पर 17 रन की पारी खेली। हालांकि शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले चलते बने। वहीं जसप्रीत बुमराह 11 गेंद पर 14 रन, मोहम्मद शमी 12 गेंद पर 9 रन और मोहम्मद सिराज ने 6 गेंद पर 1 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के इन 3 गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
बात अगर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी को लेकर करें तो कैगिसो रबाडा, डुआने ओलिवर ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। वे मार्को जानसेन रहें। मार्को जानसेन ने 17 ओवर देकर 4 विकटे हासिल किए।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी एनगिडी