IND vs BAN : एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-बांग्लादेश मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां

Adelaide Weather Report: आज यानी कि 2 नवंबर एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना। मुकाबला दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के लिए मैच से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है।

कहा जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में फैंस को निराशा हाथ लग सकती है।

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के समय-समय पर हो रहा है। लेकिन मौजूदा समय में बारिश अपना कहर दिखा रही है। बारिश के कारण कई मुकाबले रद्द भी किया जा चुके हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के दौरान कई उलटफेर भी हुए हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले मैच में भी बारिश व्यवधान डाल सकती है।

50 फ़ीसदी से अधिक है बारिश होने की आशंका (Adelaide Weather Report)

आपको बताते चलें कि एक्यूवेदर के अनुसार एडिलेड में आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान तकरीबन 61 फ़ीसदी बारिश होने की आशंका है। दूसरी तरफ 91 फ़ीसदी तक बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है।

आज के दिन एडिलेड में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है। मुकाबले के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से हमारे भी चल सकती हैं। मुकाबले के 1 दिन पहले भी एडिलेड में झमाझम बारिश हुई थी।।

मुकाबले के दौरान हो सकती है बारिश

भारत और बांग्लादेश के बीच ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 7:00 बजे से मुकाबला खेला जाना है। और इसी दौरान बारिश होने की आशंका भी सबसे ज्यादा। बारिश के कारण टॉस में भी देरी हो सकती है। अगर एक्वावेदर की रिपोर्ट पर गौर करें तो 8 बजे बारिश की आशंका काफी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : बांग्लादेश से अगर टीम इंडिया हार जाती है, तो कैसा होगा सेमीफाइनल का समीकरण, समझें यहां

बारिश के कारण अगर रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होंगी आगे की स्थितियां

भारत अब तक टूर्नामेंट में अपने कुल 3 मुकाबले खेल चुकी है। इन तीन मुकाबलों में भारत ने 2 जीते हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में उसके कुल 4 अंक हैं। मौजूदा समय में भारतीय टीम ग्रुप टू में नंबर दो की पोजीशन पर है।

ऐसे में अगर आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना। ऐसे में टीम इंडिया के 5 अंक हो जाएंगे। दूसरी तरफ बांग्लादेश की भी यही कंडीशन है बारिश होने के बाद मुकाबला रद्द होने पर बांग्लादेश के भी 5 पॉइंट हो जाएंगे। दोनों टीमें बराबरी पर रहेंगी।

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, अफीक हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, मुस्तिफिज़ुर रहमान, हसन महमूद और तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी नजर सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट