सोमवार को LAC पर चीन के साथ हुई हि’संक झ’ड़प में हमारे देश के 20 सैनिक श’हीद हो गए है। इसके पहले भी मंगलवार को दोपहर में एक ऑफिसर और दो जवान के श’हीद होने की खबर सामने आई थी।
वहीं इंडियन न्यूज एजेंसी ANI ने अपने सरकारी सॉर्स के हवाले से जानकारी दी गई कि चीन के साथ इस झ’ड़प में भारत के 20 सैनिक श’हीद हो गए है। इसके साथ में ये भी कहा जा रहा हैं कि आगे चल कर ये संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं LAC पर हुई इस हि’संक झ’ड़प में चीन के भी 43 सैनिक हताहत है। इसमें से कुछ लोगों की मौ’त भी हो गई है, वहीं कुछ सैनिक बहुत ही बुरी तरह से जख्मी हुए है।
आपको बता दें कि सोमवार रात को चीन और भारत दोनों देशों की सैनिकों के बीच काफी ज्यादा हिं’सक झ’ड़प हुई थी। दोनों देशों के सीमाओं के बीच ये झ’ड़प तब शुरू हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास दोनों देशों के बीच एक हल्की बातचीत हुई जिसके बाद सबकुछ नॉर्मल होनों की हालात से आगे बढ़ रहा था। चीन के साथ हुई इस हि’संक झ’ड़प की पूरी घटना पर भारतीय सेना ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। अपने स्टेटमेंट में सेना ने बताया कि 15 जून की रात गलवान घाटी इलाके में हिं’सक झ’ड़प हुई थी। इस झ’ड़प में भारत के 20 सैनिक श’हीद हुए है।
बता दें कि इसके पहले इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट जारी किया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हमेशा LAC की पूरी इज्जत की है, और चीन को ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि LAC पर कल जो हुआ उन सब से बचा जा सकता था। इस तरह जो दोनों देशों को नुकसान हुआ हैं, उससे बचा जा सकता था।