IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 21 नवंबर को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दरअसल टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है। ऐसे में अगर आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देती है तो सीरीज में 3-0 से अपने नाम कर लेंगी।
कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॅास
A look at the Playing XI for #TeamIndia.
Ishan Kishan and Yuzvendra Chahal come in place of KL Rahul and R Ashwin.
Live – https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/903hw7uU9a
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी। गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे मैच में टॅास जीता है।
रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अब तक कुल 147 छक्के जड़ चुके हैं। अगर आज उनकी बल्ले से तीन और छक्के निकलते हैं तो ऐसे में उनके नाम डेढ़ सौ छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अगर रोहित शर्मा ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो भारत के पहले और दुनिया के दूसरे T20 क्रिकेटर बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित शर्मा आज रच सकते हैं इतिहास, इन 2 धांसू रिकॅार्ड्स को कर सकते हैं अपने नाम
उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 36 गेंदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी मात दी थी।
मौसम का हाल
IND vs NZ तीसरा T20I (IND vs NZ 3rd T20) मैच 21 नवंबर को कोलकाता, के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शाम 7 बजे (IST) से शुरू होने वाला है। वेदर डॅाट कॅाम की रिपोर्ट के अनुसार, 21 नवंबर को भारत के कोलकाता शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।
3rd T20I. New Zealand XI: M Guptill, D Mitchell, M Chapman, G Phillips, T Seifert, J Neesham, M Santner, A Milne, L Ferguson, I Sodhi, T Boult https://t.co/MTGHRxjWKf #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
ये रही टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।
A look at the Playing XI for #TeamIndia.
Ishan Kishan and Yuzvendra Chahal come in place of KL Rahul and R Ashwin.
Live – https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/903hw7uU9a
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021