रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार जीता टॉस, टीम इंडिया में हुए ये दो बड़े बदलाव, देखें प्लेइंग XI

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 21 नवंबर को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दरअसल टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है। ऐसे में अगर आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देती है तो सीरीज में 3-0 से अपने नाम कर लेंगी।

कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॅास

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी। गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे मैच में टॅास जीता है।

रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका

images 2021 11 20T133539.549

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अब तक कुल 147 छक्के जड़ चुके हैं। अगर आज उनकी बल्ले से तीन और छक्के निकलते हैं तो ऐसे में उनके नाम डेढ़ सौ छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अगर रोहित शर्मा ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो भारत के पहले और दुनिया के दूसरे T20 क्रिकेटर बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित शर्मा आज रच सकते हैं इतिहास, इन 2 धांसू रिकॅार्ड्स को कर सकते हैं अपने नाम

उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 36 गेंदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी मात दी थी।

मौसम का हाल

ईडन गार्डन्स

IND vs NZ तीसरा T20I (IND vs NZ 3rd T20) मैच 21 नवंबर को कोलकाता, के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शाम 7 बजे (IST) से शुरू होने वाला है। वेदर डॅाट कॅाम की रिपोर्ट के अनुसार, 21 नवंबर को भारत के कोलकाता शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

ये रही टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन):  रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

ये रही न्यूजीलैंड की टीम (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.