IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों का दूसरा मुकाबला आज, 18 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को दिया 187 का टारगेट
Innings Break!
Half-centuries from @imVkohli (52) and @RishabhPant17 (52*) and an 18 ball 33 from Venkatesh Iyer propels #TeamIndia to a total of 186/5 on the board.
Scorecard – https://t.co/vJtANowUFr #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/G6aPAw3sur
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
बात अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजी को लेकर बात करें तो शुरूआत कुछ खास देखने को नहीं मिली। दरअसल टीम के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन 10 गेंद का सामना करके महज 2 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद विराट कोहली के साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन रोहित शर्मा 18 गेंद का सामना करके 19 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्के जड़ें।
वहीं विराट कोहली 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेल आउट हुए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 6 गेंद पर 8 रन बनाए।
टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और वेकेंटश अय्यर की जोड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 76 रन की पार्टनर शिप बनायी। वेकेंटश अय्यर भारतीय पारी के आखिरी ओवर में 18 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। ऐसे में अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 187 रन बनाने हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का दिखा निराशाजनक प्रदर्शन
बात अगर वेस्टइंडीज के गेदंबाजों को लेकर करें तो रोस्टन चेज ने 4 ओवर की गेंदबाजी करके 3 विकेट झटके। वहीं रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉट्रेल ने एक-एक विकेट हासिल किए। इसके अलावा किसी भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज को विकेट नहीं मिला।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल
ये रही वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉट्रेल