IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल में जड़ी फिफ्टी, वेस्टइंडीज को मिला 185 रनों का लक्ष्य

भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे हैं T20 सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में पहले लड़खड़ाने के बाद भारतीय टीम ने विंडीज के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 27 बॉल पर फिफ्टी जड़ी, जबकि वेंकटेश अयर ने भी बखूबी उनका साथ निभाया।

टीम इंडिया के लिए इस मैच में सर्वाधिक 65 (31 गेंद, 1 चौके, 7 छक्के) रनों का योगदान सूर्यकुमार यादव ने दिया। वेंकटेश अय्यर नाबाद 35 रन(19 गेंद, 4चौके ,2 छक्के) सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे ईशान किशन ने 34 रन (31 गेंद, 4चौके) बनाए। श्रेयस अय्यर ने अय्यर 25 रन (16गेंद, 4 चौके) बनाए।

भारत की शुरुआत रही थी खराब

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम इंडिया ने तीसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट 10 रन के कुल योग पर गवा दिया। ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे ऋतुराज गायकवाड 4 रन (8 गेंद,1 चौका) को जेसन होल्डर ने काईल मेयर्स के हाथों कैच आउट कराया।

भारत को दूसरा झटका 63 रन के स्कोर पर लगा जब श्रेयस अय्यर 25 रन (16गेंद, 4 चौके) हेडन वॉल्श की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। टीम के स्कोर में अभी 3 ही रनों का इजाफा हुआ था कि ईशान किशन 34 रन (31 गेंद,5 चौके) रॉस्टेन चेज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

विंडीज़ के इन गेंदबाजों को मिले विकेट

1 190

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली विंडीज की टीम के रोस्टेन चेज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 1 विकेट लिया। हेडन वॉल्श ने अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जबकि डोमिनिक ड्रेस और जेसन होल्डर को 1-1 सफलता मिली और एक विकेट रोमारियो शेफर्ड को मिला।