IND vs AUS Warm Up Match: आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, मोहम्मद शमी ने ऐसे दिखाया कमाल और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए रोमांचक वार्म अप मुकाबले में आखिरी क्षणों में भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई बॉलिंग के चलते टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 6 रनों से हराया है। भारत के लिए इस मुकाबले में उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सर्वाधिक 57 रन बनाए थे।

जब सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 33 गेंदों पर 50 रन का योगदान दिया था। मेजबान टीम के लिए कप्तान आरोन फिंच ने 76 रनों की पारी खेली। जबकि मिचेल मार्श (Michel Marsh) ने 18 गेंदों पर 4 चौके और दो छक्के लगाकर 35 रनों का योगदान दिया।भारत के लिए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, मोहम्मद शमी ने ऐसे दिखाया कमाल

आखिरी ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी तब गेंदबाजी करने मोहम्मद शमी आए। मोहम्मद शमी की पहली दो गेंद पर पैंट कमिंस ने लगातार 2 रन बनाए।

इसके बाद मोहम्मद शमी की तीसरी गेंद पर पैंट कमिंस विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर एश्टन असगर रन आउट हुए। खास बात यह रही कि ओवर की पांचवी गेंद पर जोश इंग्लिश और छठी गेंद पर केन रिचर्डन आउट हुए।

आरोन फिंच की लाजवाब कप्तानी पारी

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाले आरोन फिंच(Aron Finch) ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 54 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 76 रनों की शानदार पारी खेली।हालांकि वे अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : जिस खिलाड़ी पर थी रन बनाने की जिम्मेदारी, PAK से मुकाबले के पहले वार्म अप मैच में हुआ फ्लाॅप

भारत के लिए सूर्या और KL Rahul ने लगाए अर्धशतक

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के उड़ाए। उन्हें मैक्सवेल ने पवेलियन की राह दिखाई।

Rahul के अलावा इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार अर्धशतक लगाया उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रनों की पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का उड़ाया। दिनेश कार्तिक ने 20 रनों का योगदान दिया जबकि विराट कोहली ने आउट होने से पहले 19 रन बनाए। विराट कोहली के बल्ले से एक छक्का और एक चौका निकला।

रिचर्डसन ने लगाया विकेटों का चौका

मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 7.50 के इकोनामी रेट के साथ कुल 4 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि स्टार्क,कमिंस, स्टॉइनिस और मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : जिस खिलाड़ी पर थी रन बनाने की जिम्मेदारी, PAK से मुकाबले के पहले वार्म अप मैच में हुआ फ्लाॅप