Under 19 World Cup: भारत 5वीं बार बना वर्ल्ड चैम्पियन, MS Dhoni के स्टाइल में दिनेश बाना ने छक्का जड़ जिताया U19 WC

भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा कर रिकॉर्ड पांचवी बार U19 विश्व कप हासिल किया। भारत इस अंडर 19 विश्व कप में शानदार रहा। कोई भी टीम भारत को इस विश्व कप में नहीं हरा पाई। भारत की इस जीत से भारतीय फैंस काफी खुश है। ऐसे युवा खिलाड़ियों के होते हुए भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा है।

भारतीय उपकप्तान शेख रशीद ने लगाया अर्धशतक

भारत ने अंगक्रिश रघुवंशी (0) को जल्दी खो दिया, लेकिन शेख रशीद और हरनूर सिंह ने 49 रनों की साझेदारी के साथ रन-चेज़ को स्थिर रखा। हरनूर 21 रन पर आउट हो गए, जिससे 190-चेज़ में भारत ने 2 विकेट गवां दिए। रशीद ने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया लेकिन उसके तुरंत बाद आउट हो गए।

कप्तान यश ढुल भी 17 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत 97/4 पर आ पहुंचा। जिसके बाद एकतरफा दिख रहे फाइनल में एकदम जान आ गयी। भारत को अभी भी जीत के लिए 93 रन की जरूरत थी और पास में 6 विकेट।

अंत मे निशांत की अर्धशतकीय पारी ने टीम को दिलाई जीत

जिसके बाद राज बावा और निशांत सिंधु ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। राज बावा के 35 रन में आउट होते ही ये साझेदारी टूट गई। कौशल तांबे भी 1 रन बना कर आउट हो गए। जिसके बाद निशांत और दिनेश ने टीम को जीत दिलाई।

दिनेश बाना ने शानदार छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। ये ठीक​ वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़कर भारत को 28 साल बाद 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था। दिनेश बाना ने मुकाबले में 5 गेंदों पर 2 छक्के लगाए और नाबाद 13 रनों का योगदान देकर भारत को 4 साल बाद फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया।

1 35

निशांत ने भी इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 4 विकेट से 14 गेंद रहते ये फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। साथ ही अपने U19 विश्व कप की ट्रॉफियों की कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जोड़ ली।

राज बावा ने लिया 5 विकेट हॉल

images 49 2

इससे पहले, राज बावा और रवि कुमार के असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को एंटीगुआ में फाइनल में इंग्लैंड को 189 रनों तक सीमित करने में मदद की। रवि कुमार ने शुरुआती दो विकेट चटकाए जिसमें विपक्षी कप्तान टॉम प्रेस्ट की बेशकीमती विकेट भी शामिल था। राज के फाइव विकेट हॉल और रवि कुमार के चार विकेट ने भारत को फाइनल में मैच जीतने के करीब पहुँचाया।