भारत ने श्रीलंका को दूसरे ओडीआई में भी हरा कर चल रहीं सीरीज में अजय बढ़त बना ली हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
श्रीलंका पहले खेलते हुए 215 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने के एल राहुल के अर्धशतक के बदौलत ये रन 4 विकेट शेष रहते बना लिए।
रोहित के कुलदीप को खिलाने के फैसले ने रखी भारत की जीत की नींव
कप्तान रोहित शर्मा के कुलदीप को खिलाने के फैसले ने टीम के जीत की नींव रखी। बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम को डेब्यूटेंट नुवानिदू फर्नांडो ने अर्धशतक लगा कर अच्छी शुरुआत दिलाई।
ये भी पढ़ें- सचिन बेबी का बल्ले से कहर जारी, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 159 रन, अब ठोकी टीम इंडिया की दावेदारी
पर उसके बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने भारत की वापसी करवाई। सबसे खास रहा कुलदीप यादव का श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका को आउट करना। उन्होंने पिछले हो मैच में शानदार शतक लगाया था। टी 20I सीरीज में भी वो लाजवाब रहे थे।
कुलदीप ने उन्हें मात्र दो रन पर आउट कर भारत के जीत की कहानी लिखना शुरू किया। फर्नांडो के अलावा केवल कुसाल मेंडिस ने 34 रन बनाए। जिसके चलते श्रीलंका की टीम केवल 215 बना पाई।
कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन तीन विकेट लिए। जबकि उमरान मालिक ने दो और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
के एल राहुल ने लगाया अर्धशतक
जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम की शुरुआत एकदम खराब रहीं। टीम ने केवल 86 रन पर 4 विकेट गवां दिए। पर दूसरे छोर पर भारतीय उपकप्तान ने धीरे मगर टिक कर खेला।
के एल राहुल के 103 गेंद पर नाबाद 64 रन की पारी ने आखिरकार टीम को 6.4 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत दिलाई। राहुल के अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन की पारी खेल राहुल का अच्छा साथ दिया। भारत ने 43.2 ओवर में कुलदीप यादव और के एल राहुल के क्रीज पर बने हुए ये मैच अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर की टीम को मिली करारी हार, 31 साल के धुरंधर खिलाड़ी ने पहले ठोके 78 रन फिर चटकाए 6 विकेट