रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में मेहमान टीम न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए महज़ 108 रनों पर सिमट गई। 34.3 ओवर तक चले इस मुकाबले में मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप के बल्ले से निकले। उनके अलावा मिचेल सैंटनर ने 39 गेंदों पर 27 रन बनाए और माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम को 15 रन पर ही 5 झटके दे दिए। 11 ओवर में तो गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया।
बता दें, भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में आए। जबकि दो-दो विकेट हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को मिले। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
ग्लेन फिलिप्स रहे मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से निकले। इस कीवी खिलाड़ी ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाकर 36 रन बनाए।
इन्हें वाशिंगटन सुंदर ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया। पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले मिचेल सैंटनर ने 27 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन बनाए।
मोहम्मद शमी ने चटकाए सबसे ज्यादा 3 विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रायपुर में पहली बार खेले जा रहे वनडे मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए छह और गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं।हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।
गौरतलब है कि सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर इस मुकाबले में जब न्यूजीलैंड की टीम कम रनों पर सिमट गई है तो भारतीय टीम की मुकाबला जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ मेहमान टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है।
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये मैच विनर, अब इस प्लेयर को हुई एंट्री