IND vs NZ : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत ने कीवी टीम को 168 रन के बड़े अंतर से हराया, इससे पहले भारत ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग पर 2 सितंबर, 2022 को सबसे बड़ी जीत 155 रनों से दर्ज की थी।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चार विकेट खोकर 234 रन बनाए, जिसमे शुभमन गिल की पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी भी शामिल है। इसके बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया और न्यूजीलैंड को 12.1 ओवर्स में 66 रन पर ऑल आउट कर दिया।
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने 16 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के केवल दो बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा छू सके। हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
IND vs NZ : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने न्यूजीलैंड का स्वागत वनडे में शानदार दोहरे शतक के साथ किया और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बने।
वहीं कीवी टीम के खिलाफ आखरी मुकबले में गिल ने एक बार फिर शतक जड़ा और टी20 इंटनरैशनल में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बने। गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर (234/4) खड़ा किया।
इतना ही नहीं यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत द्वारा बनाया गया टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा टीम टोटल भी है। गिल द्वारा बनाया गया नाबाद 126 रन का स्कोर इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। गिल ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 63 गेंद में 12 चौके और सात छक्के जड़े। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ईशान किशन सस्ते में निपट गए।
युवा राहुल त्रिपाठी ने भी इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 22 गेंद का सामना करते हुए 44 रन बनाये। गिल ने 35 गेंदों में अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया। गिल एक छोर पर डटे रहे और सूर्यकुमार यादव 13 गेंद में 24 रन की पारी खेलकरोत हुए। गिल ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर मिड ऑफ में चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनका साथ दिया और 17 गेंद में 30 रन बनाये।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: 126 जड़ने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, शुभमन गिल ने खोला राज