हैलो दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे है एशिया कप की जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, तथा एक क्वालीफायर की टीम होगी.
यह 6 टीमे एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ेगी, लेकिन दोस्तों इन सभी टीमों में भारत ही एक ऐसी टीम जो सभी टीमों की अपेक्षा ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है, क्योकि दोस्तों बात करे. अगर भारत की बल्लेबाज़ी की तो भारत के पास दो बड़े विस्फोटक ओपनर रोहित और धवन है. जो की मैच को शुरू में ही भारत की तरफ मोड़ देने की क्षमता रखते है.
मैच फिनिशर की भूमिका में भारत के पास धोनी और पांडया जैसे खिलाडी है इस भारत की बल्लेबाज़ी बहुत ही मजबूत है.
अब बात करते है भारत की गेंदबाज़ी की, दोस्तों पहले भारत की गेंदबाज़ी को भारत का कमजोर पक्ष माना जाता था, लेकिन भुवनेश्वर और बुमराह जैसे तेज गेंदबाज और कुलदीप, चहल जैसे स्पिनरों के टीम में आने से टीम की गेंदबाज़ी परिपव्क दिखाई दे रही है.
इस टीम हार्दिक पांड्या जैसा आलरॉउडर भी है. जो मेैच का रुख अपने बल्ले व गेंद से बदलने का माद्दा रखते है.