इन पांच बड़े बदलाव के साथ एशिया कप के फाइनल में उतर सकती हैं भारतीय टीम

भारतीय टीम एशिया कप 2018 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. अब भारतीय टीम का फाइनल मैच शुक्रवार 28 सितंबर को खेला जायेगा.

बता दें, कि इस फाइनल मैच में भारतीय टीम पांच बड़े बदलाव के साथ उतर सकती हैं. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन, युज्वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, लेकिन अब यह सभी खिलाड़ियों को फाइनल मैच वापस टीम में रखा जा सकता हैं.

वहीं टीम की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल, मनीष पांडे, खलील अहमद, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल को बाहर किया जा सकता हैं.

इस प्रकार हो सकती हैं फाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यदाव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युज्वेंद्र चहल

अगर भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ फाइनल मैच खेलेगी, तो भारतीय टीम एशिया कप 2018 जीतने की प्रबल दावेदार होगी, क्योंकि यह एक बहुत मजबूत टीम नजर आ रही हैं.