एशिया कप 2018 का फाइनल मैच भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम के बीच शुक्रवार 28 सितंबर को खेला जायेगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. हम भी आपकों इस मैच के चलते दोनों टीमों की संभावित एकादश के बारे में ही बताएंगे.
इस प्रकार हो सकती हैं भारतीय टीम की संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
इस प्रकार हो सकती हैं बांग्लादेश टीम की संभावित एकादश
लिटन दास, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, इमरुल कायेस, महमुदुल्ला, मेहंदी हसन, मशरफे मुर्तजा, रूबेल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान
दोनों ही टीमें एशिया कप 2018 को जीतना चाहेगी. अगर भारत यह टूर्नामेंट जीतेगा, तो वह इस टूर्नामेंट को 7वीं बार अपने नाम करेगा. वहीं बांग्लादेश की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी. यह मैच शाम 5 बजे से दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.