21 सितंबर से एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले खेले जायेंगे. बता दें, कि सुपर-4 का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 21 सितंबर को खेला जाना हैं.
भारत की टीम इस मैच को जीत पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित करना चाहेगी, इसलिए इस मैच में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी. भारतीय टीम इस मैच को हल्के में बिल्कुल नहीं लेना चाहेगी.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच के चलते ही हम आपकों भारतीय टीम की संभावित एकादश के बारे में ही बताएंगे.
आइये डालते हैं एक नजर भारत की संभावित एकादश पर :
रोहित शर्मा, शिखर धवन, अम्बाती रायडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती हैं. भारत हार्दिक पांड्या की जगह रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल कर सकती हैं. हार्दिक पांड्या अपनी चोट के चलते पूरे एशिया कप 2018 से बाहर हो गए हैं.