भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप में सुपर-4 का एक मैच 23 सितंबर रविवार को खेला जाना हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के चलते ही हम आपकों अपने इस लेख में भारतीय टीम के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं.
बता दें, कि एशिया कप में भारतीय टीम के कुल 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा को टीम की प्लेइंग इलेवन से पांच खिलाड़ियों को बाहर बैठाना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में केएल राहुल, मनीष पांडे, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता हैं.
यह पांचों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले सुपर-4 मैच से भी बाहर थे, इन पांच खिलाड़ियों को अब पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.