भारतीय क्रिकेट में उथल-पुथल मचा है। बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे फॉर्मेट की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है। इससे पहले विराट कोहली द्वारा t20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था।
मगर वनडे क्रिकेट की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपने के बाद क्रिकेट जगत हैरान हैं। क्योंकि विराट कोहली का प्रदर्शन आला दर्जे का है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अनेक सफलताएं हासिल की हैं। मगर आईसीसी का एक भी खिताब नहीं जीत सकी हैं।
आगामी वनडे विश्व कप तक कप्तानी करना चाहते थे कोहली
टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में टीम की कमान आगामी वनडे विश्वकप 2023 तक संभालना चाहते थे। मगर बीसीसीआई ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विराट कोहली से कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को सौंप दी है। बीसीसीआई के इस फैसले से क्रिकेट जगत के तमाम देखकर हैरान है, वहीं विराट कोहली के प्रशंसक मायूस हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उप कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे रोहित शर्मा
वनडे क्रिकेट की कप्तानी जाने के बाद विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बने रहेंगे। मगर कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले रहाणे को बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट उप कप्तान के पद से हटा दिया है। हालांकि, रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह बचाने में कामयाब हो गए हैं। रहाणे को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई ने वनडे क्रिकेट के नए कप्तान रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी है।
जानिए क्या कहते हैं धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी के आंकड़े
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान 95 मुकाबलों में संभाली है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 65 मैचों में जीत मिली है, जबकि 27 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला टाई रहा है तो वही दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 68 रहा है। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 200 में से 110 मैच जीते हैं. उनका प्रतिशत 59.52 का रहा है।
जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 81.82 रहा है। अगर रोहित शर्मा द्वारा टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में की गई कप्तानी की बात करें तो उन्होंने कुल 10 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें से भारतीय टीम को 8 मुकाबलों में जीत और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।