INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 21 नवंबर को खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। दरअसल टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है। ऐसे में अगर आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देती है तो सीरीज में 3-0 से अपने नाम कर लेंगी।
गरजा रोहित और ईशान का बल्ला
WHAT. A. START. 🤩
Both openers have gone into 5th gear from the get go and have given #TeamIndia an explosive start.
🇮🇳 – 6️⃣9️⃣/0️⃣ (6)#PlayBold #INDvNZ pic.twitter.com/6pGn7SYnAJ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 21, 2021
आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। तीन टी20 मैचों की सीरीज में यह तीसरी बार लगातार है, जब कप्तान रोहित शर्मा ने टॅास जीता है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया की शुरूआत काफी बेहतरीन रही। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 70 रन बन चुका है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंद 39 रन और 20 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा और ईशान किशन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर निर्धारित 20 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खड़ा कर सकती है। खैर यह तो आने वाला समय बताएगा।
जानिए कसा है मौसम का हाल
IND vs NZ तीसरा T20I (IND vs NZ 3rd T20) मैच 21 नवंबर को कोलकाता, के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शाम 7 बजे (IST) से शुरू हो चुका है। वेदर डॅाट कॅाम की रिपोर्ट के अनुसार, 21 नवंबर को भारत के कोलकाता शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार जीता टॉस, टीम इंडिया में हुए ये दो बड़े बदलाव, देखें प्लेइंग XI
ये रही टीम इंडिया (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।
ये रही न्यूजीलैंड की टीम (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जिमी नीशाम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।