ये है भारत देश के पांच सुंदर ऐतिहासिक स्थल, एक बार जरुर देखे अपनी जिंदगी में

भारत देश में बहुत से ऐतहासिक स्थल है और आज उन्ही ऐतहासिक स्थलों में से हम आपकों अपने इस खास लेख में भारत देश के पांच सबसे खास ऐतहासिक स्थलों के बारे में बताएंगे और शायद भारत के ये पांच ऐतहासिक स्थल आपकों एक बार जरुर देखने चाहिए.

ताज महल, आगरा 

taj mahal moonlight

ताज महल दुनिया के आठ अजूबों में से एक है. यह उतर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित है और यह सुंदर सफेद संगमरमर  से निर्मित है. यहाँ रोजाना हजारो की संख्या में पर्यटक आते है. इसकी खूबसूरती के चर्चे दुनिया के कोने-कोने में प्रसिद्द है, इसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था.

हवा महल, जयपुर 

hawa mahal jaipur

जयपुर की आलीशान इमारत ‘हवामहल’ दुनियाभर में प्रसिद्द है. इस ऐतहासिक इमारत में 365 खिड़कियां और झरोखे लगे हुए है. इस हवा महल का निर्माण 1799 में जयपुर के महाराज सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था. यह हवा महल अपनी अनोखी और सुंदर बनावट के कारण विश्वविख्यात है.

चारमीनार, हैदराबाद

Charminar Hyderabad

चारमीनार भारत का ऐतहासिक स्थलों में से एक है और यह अब हैदराबाद की पहचान बन चुका है. चारमीनार 1591 में शहर के प्लेग समाप्ति की खुशी में मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा बनवाया गया था. चारमीनार मीनरों से मिलकर बनी एक चौकोर प्रभावशाली इमारत है.

सांची स्तूप 

sanchi stupa

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा के बीच बसा सांची स्तूप दुनियाभर के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस सांची स्तूप को ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में सम्राट अशोक ने बनवाया था. यह सांची स्तूप शांति, आस्था, साहस और प्रेम का प्रतिक है.

लाल किला 

red fort new delhi

दिल्ली का लाल किला देश के प्रमुख स्थलों में से एक है. यहाँ 26 जनवरी व 15 अगस्त जैसे ऐतहासिक दिनों के दिन भारत देश का झंडा फहराया जाता है. लाल किले की नीव शाहजहां के शाशन काल में पड़ी थी. इसे पूरा होने में लगभग 9 साल का समय लगा था. यह किला भारत की शान है.