मुरली कार्तिक अपने समय के एक बहरीन गेंदबाज हुए करते थे। वह एक स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। पर उनका करियर इसलिए ज्यादा बड़ा नहीं बन पाया क्योंकि वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के समय के क्रिकेटर रहें।
भारत को मिला मुरली कार्तिक जैसा लेफ्ट आर्म स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में मचा रहा है धमाल
उन्हें टीम में काफी कम मौके मिले और उनसे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं करवाई गई। उनके कैरियर का पीक पॉइंट 2004-2005 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आया जहां उन्होंने 7 विकेट लेकर भारत को एक हिस्टोरिक जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- आशीष नेहरा की टीम ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर, खेल चुका है 108 टी20
अब भारत की उन्हीं के तरह एक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज मिल गया है। जिसने इस बार की रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रखा है। मेघालय के लिए खेलने वाले राजेश बिश्नोई ने अभी तो रणजी ट्रॉफी के तीन मैच में 26 विकेट ले लिए है। इसमें तीन पांच विकेट हॉल शामिल है। वह इस रणजी में अभी हाईएस्ट विकेट टेकर है।
मुरली कार्तिक के आंकड़े
मुरली कार्तिक की बात करे तो, उनकी फिरकी में कई बल्लेबाज फंसे है। भले ही मुरली को भारत के लिए ज्यादा क्रिकेट खेलने को नहीं मिला पर उनके आंकड़े डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन है।
203 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 644 विकेट है। जिसमें वह 36 बार पांच विकेट हॉल के चुके है। इतना ही नहीं 194 लिस्ट A मैच में उनके नाम 249 विकेट है। भारत के लिए उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेला हैं। जहां वह 46 मैच में 61 विकेट ले चुके हैं।
राजेश बिश्नोई के आंकड़े
राजेश भी मुरली कार्तिक की तरह फर्स्ट क्लास मैच में अभी तक कमाल कर रहे है। उन्होंने केवल 9 मैच में 38 विकेट ले लिए है। जिसमें 4 पांच विकेट हॉल और 3 चार विकेट हॉल शामिल हैं।
इस रणजी में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर भी आया जहां उन्होंने बिहार के खिलाफ 60 रन देकर 6 विकेट लिए है। इसी तरह से अगर वह गेंदबाजी करते रहे तो वह इस रणजी में 40 प्लस विकेट अपने नाम कर सकते है।
ये भी पढ़ें- 32 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, ठोक दिए 257 रन, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री