लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

भारत के पूर्व ऑल राउंड खिलाड़ी युवराज सिंह जब बल्लेबाजी करते थे तो विपक्षी टीम खौफ में नज़र आती थी। युवराज सिंह ने टी 20I में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से हर किसी क्रिकेट प्रेमी का मनोरंजन किया है।

2007 में इंग्लैंड के खिलाफ उनके 6 छक्के कौन भूल सकता हैं। जब जब भारत का टॉप ऑर्डर फेल होता था युवराज सिंह बीच में आके पूरा गेम ही पलट देते थे। उनके आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने 58 टी 20I में भारत के लिए 136 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं। जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।

युवराज की तरह की बल्ले से तबाही मचाता है 360 डिग्री प्लेयर, टी 20 आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर है विराजमान

अब भारत को युवराज की तरह ही बल्ले से तबाही मचाने वाला बल्लेबाज मिल गया हैं। टी 20 आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के बारे में सबसे खास बात ये है कि वह कंसिस्टेंट तो है ही पर जिस गति से वो रन बनाते है वह लाजवाब हैं।

सूर्यकुमार यादव युवराज सिंह की तरह ही ग्राउंड के हर कोने में शॉट लगाते है। खासकर वह छक्के में डील करना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया धमाकेदार शतक, टी 20I में उनका दूसरा शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20I सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर ये साबित किया हैं। सूर्यकुमार यादव ने केवल 49 गेंदों पर टी 20I में अपना टी 20I में दूसरा शतक लगाया हैं। खास बात ये रही कि उन्होंने अपने अगले 50 रन केवल 17 गेंदों पर बनाए। उनका अर्धशतक 32 गेंदों पर आया था।

सूर्यकुमार यादव ने ग्राउंड के हर एक कोने में अपने लाजवाब शॉट से सबको एंटरटेन रखा। उन्होंने 51 गेंदों पर 111 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 7 छक्के और 11 चौके लगाए। खास बात ये रही की वह अंत तक नॉट आउट रहे। ये उनकी ही पारी का कमाल था कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 191 रन बना पाई।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी तूफानी सेंचुरी, भारत का स्कोर 191 रन