भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक से एक बढ़कर धुरंधर खिलाड़ी हुए हैं। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) का भी नाम बगैर किसी लाग लपेट के लिया जाता है। वीरेंद्र सहवाग अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दिनों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर दुनिया के कई गेंदबाज दांतों तले अंगुलियां दबाने को भी मजबूर हो जाते थे। वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए कई बार बड़ी पारियां खेल चुके हैं।
आपको बताते चलें कि हाल ही में भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल हुआ है, जो बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग जैसी बल्लेबाजी करता है और वह मौजूदा समय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को जीत भी दिला रहा है।
हाल ही में वनडे क्रिकेट में लगाया है दोहरा शतक
जिस खिलाड़ी की इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग जैसी बल्लेबाजी करता है। वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट खेलने के दिनों में टीम हित को सबसे ऊपर रखते हुए टीम के लिए आक्रामक अंदाज में रन बनाना जरूरी समझते थे।
वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से वनडे क्रिकेट का दूसरा दोहरा शतक निकला था। उसे पहले सचिन ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था। अब भारत के लिए हाल ही में एक और खिलाड़ी ने डबल सेंचुरी ठोकी है।
वीरेंद्र सहवाग के नक्शेकदम पर है यह युवा खिलाड़ी
आपको बताते चलें कि शुभमन गिल ने हाल ही में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। अगर इस खिलाड़ी का शानदार फॉर्म इसी तरह जारी रहता है तो निश्चित तौर पर इस खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है। ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता है।
शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेल ली है। इस दौरान वे भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस की उम्मीदों पर भी खरे उतरे हैं।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: समझ से परे कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला, पहले T20 में नहीं मिला इस मैच विनर खिलाड़ी का मौका