भारत के पास ईशान किशन जैसा नया ओपनर, रणजी ट्राॅफी में बल्ले से मचा रहा धमाल, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

भारत के ओपनर आज कल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ईशान किशन ने कुछ हद तक अभी ओडीआई में दोहरा शतक लगा कर ये मुश्किल दूर की थी।

पर ईशान किशन का फॉर्म भी ऊपर नीचे होता रहता है। ऐसे में अब भारत को शायद उनकी तरह का ही ओपनिंग बल्लेबाज मिल गया है। वह भी ईशान किशन की तरह ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी करना पसंद करते है।

रणजी ट्रॉफी में लगाया दोहरा शतक, इस दौरान लगाए 28 चौके

हाल में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही हैं। ऐसे ही एक मैच में पंजाब और चंडीगढ़ की टीम आमने सामने है। इस मैच में पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने अपनी गजब की बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू रणजी मैच में शतक ठोक रचा इतिहास, पिता सचिन के इस रिकाॅर्ड को भी छोड़ा पीछे

ये विकेटकीपर बल्लेबाज ने 278 गेंद पर 202 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 2 छक्के लगाए। प्रभसिमरन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़े। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने भी शतक लगाया।

पर जिसने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह थे प्रभसिमरन ने दोहरा शतक लगा कर अपनी टीम को एक मजबूत स्तिथि पर ला दिया। जिसके चलते पंजाब की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 586 रन बना कर पारी डिक्लेयर की।

युवराज सिंह ने फोन पर दी सीख, प्रभसिमरन ने किया अमल

22 वर्षीय ये खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलता है और वहां ये पंजाब किंग्स का हिस्सा है। ये प्रभसिमरन का चौथा ही फर्स्ट क्लास मैच था और उसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया। इसके अलावा सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी वह लाजवाब रहे। वहां उन्होंने 141 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए।

विजय हजारे ट्रॉफी में वह जल्द विकेट गवां दे रहे थे ऐसे समय में उन्हें महान बल्लेबाज युवराज सिंह ने कॉल करके इसमें काम करने को कहा और अब प्रभसिमरन ने दोहरा शतक लगा कर युवराज की बात का मान रखा। उम्मीद है की 22 वर्षीय ये खिलाड़ी इसी तरह खेलता रहेगा।

ये भी पढ़ें- जिसे रोहित-सहवाग नहीं कर सके, उसे ईशान किशन ने कर दिखाया, क्रिस गेल को भी छोड़ा पीछे