श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने हाल में अपने बिग हिटिंग से अपनी डोमेस्टिक टीम महाराष्ट्र को कई जीत दिलाई हैं। ये पूर्व में भी भारत के लिए खेल चुके है। पर पिछले कुछ समय से इन्हे टीम में मौका नहीं मिला हैं।
उन्होंने अपना आखिरी टी20I जून 2022 में खेला था। अगर कल कैप्टन हार्दिक इन्हें मौका देते है तो वो अकेले भी टीम इंडिया को जीत दिला सकते है। हम बात कर रहें है आईपीएल स्टार ऋतुराज गायकवाड़ की।
डोमेस्टिक क्रिकेट में बिग हिटिंग से सबको किया प्रभावित, खड़े खड़े लगाते है छक्के
ऋतुराज ने हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं। पहले टी20I में डोमेस्टिक स्टार शिवम मावी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में ये बिग हिटर भी अपने डोमेस्टिक का फॉर्म यहां बरकरार रख सकते है।
ये भी पढ़ें- Ind vs SL : संजू सैमसन टी20 सीरीज से बाहर, इस बिग हिटर को किया गया शामिल, आईपीएल में 164 की स्ट्राइक से मचा चुका धमाल
ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे। उनके बल्ले से 5 मैच में 34 छक्के आए थे। इसके अलावा उन्होंने एक ही मैच में 16 छक्के लगाकर रिकॉर्ड भी बनाया था।
टी 20 में है 134 की स्ट्राइक रेट , सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में ठोके 147 की स्ट्राइक रेट से रन
ऋतुराज ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उत्तरप्रदेश के खिलाफ धमाकेदार 220* रन की पारी खेली थी। इसी मैच में उन्होंने 16 छक्के लगाए थे। वहीं सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 6 मैच में 14 छक्के लगाए थे।
वहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैच में 147 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए थे। ये बिग हिटर को अगर मौका मिलता है तो ये जरूर भारत को एक बहुत अच्छी शुरुआत दिला सकते है।
ऋतुराज ने अपने कैरियर में 90 टी20 में 134 की स्ट्राइक रेट से 2836 रन बनाए है। जिसमें 3 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। ऋतुराज के नाम आईपीएल में 36 आईपीएल में 130 की स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं। वह एक बार आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर (हाईएस्ट स्कोरर) रहें।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 3 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11