आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 टीम इंडिया का बोरिया बिस्तर बन चुका है। क्योंकि टीम इंडिया अभी तक 2 जीतों के साथ केवल 4 अंक ही हासिल कर सकी। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने 5 जीतों के साथ 10 अंक लेकर और न्यूजीलैंड की टीम ने 4 जीतों के साथ 8 अंक लेकर पहले ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है।
इंडिया की कुछ उम्मीदें 7 नवंबर को अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से थी न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को हराकर भारत की बची कुची सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी कुचल दिया है। इंडिया आज यानी कि 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेल कर टूर्नामेंट से विदाई लेगी।
टीम इंडिया के सेमीफाइनल में ना पहुंचने के चलते भारतीय फैंस को मायूस होना पड़ा है। ऐसा पहली बार 7 नवंबर को हुआ कि भारतीय फैंस अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड के हारने और अफगानिस्तान के जीतने की दुआ कर रहे थे। मगर अफ़गानिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में हार गया। इस पूरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम कहीं नजर नहीं आ रही थी। अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 124 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 11 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। इसी के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गई।
ऐसे में टीम इंडिया के बाहर होने के बाद आज हम यहां पर आपको बताएंगे कि किन खिलाड़ियों को अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के पहले टीम में जगह ना देती तो शायद आज टीम इंडिया अंतिम चार में प्रवेश कर जाती।
1- हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए यूएई में बाकी बचे टूर्नामेंट के मैच खेले। लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की और उनके बल्ले ने भी रन नहीं बनाए।
मगर इन सारी वजहों को दरकिनार करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2021 के लिए टीम में जगह दी। मगर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की और बल्ले से भी निराश किया।
2-भुवनेश्वर कुमार
भारत के तेज गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था। मगर पिछले साल चोट के बाद वापसी के बाद यह खिलाड़ी लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से गेंदबाजी की और इस दौरान पाकिस्तान के ओपनर ने उनकी जमकर पिटाई भी की। इस मुकाबले में भूवी ने 3 ओवर करते हुए 25 रन लुटा दिए थे।
3-वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने चहल जैसे शानदार स्पिनर को नजरअंदाज करते हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया। मगर वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में विकेट लेने में नाकाम रहे।
इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया। वरुण चक्रवर्ती पर टीम मैनेजमेंट का उम्मीद से अधिक भरोसा करना टीम इंडिया पर भारी पड़ गया।
4-ईशान किशन
आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया स्क्वायड में शामिल किए गए ईशान किशन को टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया। मगर ईशान किशन मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इशान किशन को रोहित शर्मा के स्थान पर ओपनिंग के लिए भेजा गया।
लेकिन इशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ल्ड कप के लिए टीम में ना चुनना भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में न पहुंचने की सबसे बड़ी वजह मानी जा सकती है।