भारत के पास है महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्कों की बारिश करने वाला फिनिशर, फिर भी सेलेक्टर्स नहीं दे रहे मौका

महेंद्र सिंह धोनी:  गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच आईपीएल 2022 में उस रोमांचक मैच को शायद ही कोई भुला होगा। जब राहुल तेवतिया ने दो छक्के की मदद से पूरा गेम ही बदल दिया था।

ये राहुल तेवतिया की उन सभी पारियों में से एक है जो साबित करती है कि ये खिलाड़ी प्रेशर सिचुएशन में महेंद्र सिंह धोनी की तरह और निखर कर आता हैं। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी जैसी फिनिशिंग करने की काबिलियत रखता हैं।

राहुल तेवतिया की आईपीएल में कुछ यादगार परियां, जहां दिखाई थी अपनी फिनिशिंग एबिलिटी

गुजरात टाइटंस के लिए राहुल तेवतिया जब क्रीज पर आए थे तो टीम को आखिरी ओवर में 19 रन की आवश्यकता थी। साथ ही आखिरी दो गेंदों पर टीम को 12 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था कि मैच गुजरात के हाथों से निकल चुका हैं।

ओडियन स्मिथ पंजाब की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसे समय में अंत के दो गेंदों पर दो छक्के लगा कर राहुल तेवतिया ने गुजरात को ये मैच जीताया साथ ही अपनी फिनिशिंग एबिलिटी भी दिखाई।

2020 में भी राहुल तेवतिया ने एक ऐसी ही पारी खेली थी। जहां उनकी टीम को पंजाब के खिलाफ 224 रन चेस करने थे। तब राहुल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हुआ करते थे। राहुल ने धोनी की तरह ही अपनी पारी की शुरुआत एकदम हल्की की उन्होंने 19 गेंदों पर केवल 9 रन बनाए थे और राजस्थान के हाथ से ये मैच निकल चुका था। पर इसके बाद जो दर्शकों ने देखा वो लाजवाब था।

ये भी पढ़ें- भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मुकाबला टीवी पर ऐसे देख सकते हैं फ्री, जानिए कब और कितने बजे शुरू होगा मैच

अगले 12 गेंदों में राहुल तेवतिया ने 7 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। जिसमें से उनके पांच छक्के तो एक ही ओवर में आए। आउट होने से पहले वह टीम को एक अच्छी स्तिथि पर पहुंचा चुके थे जहां टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में 2 रन की जरूरत थी।

अकेले मैच पलटने का रखते है दमखम, बस एक मौके की तलाश में है ये खिलाड़ी

ऐसे ही राहुल तेवतिया ने कई बार अपनी टीम को मुश्किलों से निकाल थ्रिलिंग फिनिशेज़ दिए है। महेंद्र सिंह धोनी जैसी फिनिशिंग एबिलिटी रखने वाले इस बल्लेबाज को अगर सेलेक्टर्स मौका देते है तो ये अकेले दम पर मैच जीतने का दमखम रखता हैं।

राहुल तेवतिया के नाम 111 टी 20 लीग मैच में 142 के स्ट्राइक रेट से 1513 रन हैं। साथ ही वह छठे गेंदबाज की तरह टीम के लिए उपयोगी भी साबित होते है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में टीम इंडिया को दी 7 विकेट से मात, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड