भारत को मिला हार्दिक पांड्या जैसा घातक ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले से बरपा रहा कहर, जल्द टीम इंडिया में हो सकती एंट्री

मौजूदा समय में भारत की सरजमीं पर रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। रणजी ट्रॉफी में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का जलवा है। इस ट्रॉफी के जरिए कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के सफर को तय करेंगे।

इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी ट्रॉफी के डेरु मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी और अब वह गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी के अलावा अर्जुन तेंदुलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जल्द जगह बनाने की पूरी उम्मीद है।

अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर भारत के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 100 शतक लगाने का कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल का जानिए ताजा हाल, भारत समेत ये 4 टीमें रेस में शामिल, देखें लिस्ट

रणजी ट्रॉफी में गेंद से कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन

अर्जुन तेंदुलकर मौजूदा समय में कर्नाटक के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 79 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान उन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है जो क्रीज पर काफी टाइम बिता चुके थे और अपनी टीम को फायदा पहुंचा रहे थे।

अर्जुन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में 26 ओवर से अधिक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मेडन भी फेंके हैं। मैच में गोवा के खिलाफ कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 रनों पर अपनी पारी घोषित करने का ऐलान किया।

इंडियन प्रीमियर लीग में भी मैदान पर उतरने का मिल सकता है मौका

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के खेमे में हैं। अर्जुन तेंदुलकर मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऐसे में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू मुकाबला खेलने का मौका दे सकती है। अगर वह अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो मुंबई की टीम ने आगे भी मैदान में उतार सकती है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा है अर्जुन का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर ने 10 मुकाबले खेलकर 13 विकेट चटकाए हैं। इस खिलाड़ी ने राजस्थान के खिलाफ अपने डेब्यू रणजी मुकाबले में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने जमाया था शतक, अब दूसरे मैच में गेंद से मचाया धमाल