IND vs SL: हार्दिक पांड्या के पास रवींद्र जडेजा जैसा धुरंधर ऑलराउंडर, अकेले दम पर जिताने की रखता क्षमता

IND vs SL : भारतीय क्रिकेट टीम को नए साल की शुरुआत में घरेलू मैदानों पर श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा चोट के चलती सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके हैं। ऐसे में उनके स्थान पर खेलने के लिए 23 साल का एक खिलाड़ी बिल्कुल तैयार है। टीम इंडिया के लिए यह खिलाड़ी गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन कर सकता है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका

भारतीय टीम के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ भी रवींद्र जडेजा टीम में नहीं है।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे के बाद रणजी ट्रॉफी में बल्ले से लगातार उगल रहा रन, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

उनकी गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की जुगत में होंगे। खिलाड़ी में अब तक भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है।

ऐसी स्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) वाशिंगटन सुंदर को हर हाल में अपने ब्रह्मास्त्र के तौर पर उपयोग करने की कोशिश करेंगे। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar )पिछली कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

भारत के लिए ऐसा है वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर ने अब तक के अपने कैरियर में टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट की क्रिकेट खेल ली है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए चार टेस्ट मुकाबले खेलकर 265 रन बनाने के अलावा 6 विकेट चटकाए हैं।

दूसरी तरफ इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 12 वनडे और 32 t20 मुकाबला खेलने का भी मौका मिल चुका है। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 212 रन बनाने के साथ 14 विकेट और t20 में वाशिंगटन सुंदर ने लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी चटकाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शिवम मावी.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें :134 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाता कहर, फिर भी रोहित शर्मा नहीं दे रहे मौका, अब केएल राहुल के आते ही बदल सकती किस्मत