भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा भारत के पास इस मुकाबले को जीतने का अच्छा मौका था मगर वह इसमें कामयाब नहीं हो सका। न्यूजीलैंड की पिछले बल्लेबाजों ने भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान ने बांग्लादेश की टीम को बांग्लादेश के चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में मंगलवार को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सोमवार को पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 109 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान की जीत की राह सुनिश्चित की। जबकि पाकिस्तान की टीम ने जीत के लिए बचे हुए 93 रन आज यानी कि मंगलवार को 2 विकेट खोकर बना लिए।
सीरीज पहले टेस्ट मुकाबले में मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है।
जानिए किस तरह बनती है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग
आईसीसी द्वारा हाल ही में शुरू की गई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को हराकर जीता है।आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट के आधार पर तय होती है।
The #WTC23 standings after Pakistan’s victory over Bangladesh 👇 pic.twitter.com/z8c8JgYDXX
— ICC (@ICC) November 30, 2021
मुकाबला जीतने पर 12 पॉइंट्स, मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट्स, मुकाबला ड्रा होने पर 4 अंक और हार के लिए 0 पॉइंट्स दिए जाते हैं। जबकि मैच जीतने पर 100 परसेंटेज आफ प्वाइंट्स, टाई होने पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट, ड्रा होने पर 33. 33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स और मुकाबला हारने पर शून्य परसेंटेज ऑफ प्वाइंट्स दिए जाते हैं।
एशिया की ये टीमें टॉप 3 में हैं काबिज
अगर बात करें मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका की तो अंक तालिका में शीर्ष 3 में एशिया की टीमों का दबदबा कायम है। श्रीलंका की टीम एक जीत के साथ 12 अंक लेकर पहले स्थान पर है। जबकि पाकिस्तान की टीम दो जीत और एक हार के साथ 24 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।
वहीं भारतीय टीम दो जीत एक हार और 2 ड्रा के साथ 30 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। भारत के बाद वेस्टइंडीज 12 पॉइंट लेकर चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक लेकर पांचवें पर इंग्लैंड की टीम 14 अंक लेकर छठे नंबर पर बरकरार है। वही ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम अभी तक आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत एक भी मुकाबला नहीं खेली है ऐसे में उसका खाता भी नहीं खुला है।