RSWS: 233 के स्ट्राइक से यूसुफ पठान ने जड़ा रन, 31 गेंद पर बिन्नी ने ठोकी फिफ्टी, इंडिया लीजेंड्स का मिली जीत

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से मात दी है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

पहले बैटिंग करते हुए इंडिया न्यू जेंट्स में निर्धारित 20 ओवर में अपने 4 विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 217 रनों का बड़ा स्कोर लगाया। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की मुकाबले में 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी।

बिन्नी ने खेली नाबाद 82 रनों की पारी

stuart binny2

RSWS 2022 के पहले मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स के लिए सबसे ज्यादा 82 रन स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के बल्ले से निकले। उन्होंने इस मुकाबले में भारत के लिए 42 गेंदों में हे छक्के और 5 चौके लगाकर नाबाद 82 रन बनाए।

आपको बताते देने की स्टुअर्ट बिन्नी ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में सिर्फ 4 रन देकर छह खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उस दौरान स्टुअर्ट बिन्नी भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) का भी रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे थे। साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन देकर है विकेट लेने वाले भी इंडियन गेंदबाज बने थे। उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले कर चुके थे।

पठान ने भी दिखाये तेवर

rsws rainaसाउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान ने 4 छक्के और एक चौका लगाकर 15 गेंदों में 35 रनों की तूफानी नाबाद पारी खेली।

स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के अलावा सलामी बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) ने भी चार चौके लगाकर 18 गेंदों में 21 रन बनाए। जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने बनाए 33 रन

इंडिया लीजेंड्स के लिए सुरेश रैना ने 33 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का निकला। जबकि युवराज सिंह 8 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

अच्छी शुरुआत को नहीं बदल सके जीत में

मुकाबले में 218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। अफ्रीका की टीम ने शुरुआत के 5 ओवर 5 गेंदों में 43 रन जुटा लिए थे। लेकिन इसके बाद से मेहमान टीम ने लगातार विकेट खोए। टीम के कप्तान जोंटी रोड्स (Jonti roads) नहीं कुछ देर विकेट पर संघर्ष करते नजर आए और वहां 27 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के लिए एंड्रयू पुट्टिक ने 23 गेंद में 24, मोर्ने वान विक ने 24 गेंद में 26 रन बनाए, अलविरो पीटरसन 9 गेंद में 10 रनों का योगदान दिया। जैक्स रूडोल्फ 14 गेंद में 16 रन बनाए। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के 5 बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके।