विराट और रवि शास्त्री की इन चार बड़ी गलतियों की वजह से मिल गई भारत को पहले टेस्ट में हार

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम ने 31 रन के अंतर से जीत लिया है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री की चार बड़ी गलतियों के कारण इस मैच में भारतीय टीम को इस पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.

चेतेश्वर पुजारा जैसे टेस्ट स्पेशलिस्ट और अनुभवी बल्लेबाज को टीम में शामिल ना करना विराट और शास्त्री की सबसे बड़ी गलती थी.

रवि शास्त्री और विराट कोहली ने इस मैच में कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं किया. जबकि वह शानदार फॉर्म में थे और पिच भी स्पिन के मददगार थी.

विराट कोहली और रवि शास्त्री ने केएल राहुल से ओपनिंग नहीं कराई. जबकि दोनों को ही पता था, कि राहुल एक स्पेशलिस्ट ओपनर है. वह ओपनिंग के क्रम पर ही अच्छा कर पाते है. धवन या मुरली विजय में से किसी एक को नंबर-3 पर उतारा जा सकता था.

ऋषभ पंत ने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड की धरती पर हाल में ही चार दिन के टेस्ट मैच खेले थे. उन्हें यहाँ की परिस्तिथि का अच्छे से पता चल गया था, लेकिन कोहली-शास्त्री ने पंत को नजरअंदाज कर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना.