IND vs SA: रोहित शर्मा की इस एक गलती से भारत ने गंवाया मैच, साउथ अफ्रीका ने 49 रनों से दी करारी मात

आखिरी टी20I मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से 49 रन से मात मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने बोर्ड पर 227 रन लगाए। वहीं भारत की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय गेंदबाजों ने की खराब गेंदबाजी, हर्षल ने पिटवाई सबसे ज्यादा रन

आज एक बार फिर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आज भारत ने एक एक्स्ट्रा गेंदबाज के साथ खेला। उम्मीद थी कि गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पर ऐसा नहीं हुआ 6 फुल टाइम गेंदबाजों के होते हुए भी भारत साउथ अफ्रीका के केवल तीन विकेट चटका पाया। जिसमे से एक विकेट रन आउट था।

साउथ अफ्रीका के तरफ से क्विंटन डि कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रिले रोसाऊ ने 48 गेंदों पर शानदार शतक लगाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हर्षल ने दिए उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 49 रन दिए।

रोहित की इस गलती की वजह से टीम को करना पड़ा हार का सामना

 रोहित से सबसे बड़ी गलती 5 बल्लेबाज़ों के साथ जाना साथ ही बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना रहीं। भारत के पास आज केवल 5 प्योर बल्लेबाज थे। जिसमें से रोहित शर्मा डक पर आउट हो गए थे। साथ ही बल्लेबाजी क्रम में बहुत बदलाव किए गए। ऋषभ ने ओपनिंग की वहीं सूर्यकुमार यादव आज नंबर 5 पर आए।

रोहित को कम से कम के एल राहुल या विराट कोहली में से एक को खिलना चाहिए था। एक कम बल्लेबाज के चलते भारतीय टीम एक भी अच्छी साझेदारी नहीं कर पाई।

दिनेश कार्तिक और दीपक चाहर ने बल्ले से कुछ दमखम दिखाया पर वह काफी नहीं था। दिनेश ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 21 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। एक बल्लेबाज कम होने और क्रम में बदलाव के चलते भारत की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई और उसको हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रोहित शर्मा के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड