U-19 World Cup: टीम इंडिया ने ग्रुप-बी के अपने सभी मुकाबलों को जीतकर ग्रुप-स्टेज में अजय रहे। उनका अभियान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 रनों की जीत के साथ शुरू हुआ, इसके बाद उन्होंने आयरलैंड को 174 रनों से और युगांडा को 326 रनों से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
दूसरी ओर, बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद उसने बाउंस बैक करके बारिश से बाधित मैच में कनाडा को आठ विकेट से और संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से हरा दिया। वे ग्रुप ए में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह (U-19 World Cup)
India now win seven of their last nine U-19 WC quarterfinals!
Bangladesh made them work, but India make the semis where they meet Australia next 🍿 #INDvBAN | #U19CWC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 29, 2022
आज के मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब उसका सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। आज के मैच के स्टार रहे रवि कुमार जिन्होंने केवल 2 की इकॉनमी से रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। बांग्लादेश मात्र 111 रन में आल आउट हो गया। साथ ही मुश्किल दिख रहे पिच में अंगक्रिश ने 44 रन बना कर भारत को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की।
लगातार अंतराल में भारत ने चटकाए बांग्लादेश के विकेट (U-19 World Cup)
India’s Ravi Kumar has had a dream start in the u-19 quarterfinal against Bangladesh, giving away 4 runs in his first four overs and picking up three wickets! #U19CWC2022 pic.twitter.com/hixZCpbaoS
— Wisden India (@WisdenIndia) January 29, 2022
भारत ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया। ये फैसला भारत के लिए बहुत सही रहा। आज भारतीय टीम की ओर से यह शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
रवि कुमार ने अपने पांच ओवर के स्पैल में पहले बांग्लादेश को तीन विकेट से झटका दिया और फिर विक्की ओस्तवाल ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर उन्हें गहरी परेशानी में डाल दिया। उसके बाद टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गवाएं।
बांग्लादेश के लिए एसएम महरोब ने बनाये सबसे ज्यादा 30 रन
एसएम महरोब और आशिकुर रहीम ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर उन्हें 100 रन के आंकड़े से आगे बढ़ाया। महरोब अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि वह अपनी टीम को 200 रन के करीब पहुंचाने में सफल होंगे।
हालांकि, एक शानदार क्षेत्ररक्षण प्रयास के बाद वह 30 रन पर रन आउट हो गए जिसके चलते बांग्लादेश 37.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गया।
रिपोन मोंडल ने भारत को डाला था मुश्किल में, फिर भी 5 विकेट से भारत ने मैच किया अपने नाम (U-19 World Cup)
रन चेस में भारत की शुरुआत काफी खराब रही, इन फॉर्म बैट्समेन हरनुर बिना खाता खोले दूसरे ओवर में आउट हो गए। जिसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी और शेक रशीद ने धैर्य पूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 70 रन की साझेदारी की रधुवंशी ने 44 और रशीद ने 26 रन बनाए। जिसके बाद रिपोन मोंडल ने 19 ओवर की आखिरी गेंद में और 21 ओवर की पहली गेंद में दोनों सेट बल्लेबाजों को चलता कर बांग्लादेश की वापसी करवाई।
OUT! Second wicket for Ripon Mondol. Shaik Rasheed departs after scoring 26
IND 75/3 after 21.1 overs
Follow Live: https://t.co/xegHvhNCRM pic.twitter.com/AxS52V1tBi
— TOI Sports (@toisports) January 29, 2022
अपने अगले ओवर में मोंडल ने एक बार फिर सिद्धार्थ का विकेट के चटका कर भारत को बैक फुट पर डाल दिया। यूगांडा के खिलाफ स्टार रहे राज बावा भी बिना कोई रन बनाये मोंडल का शिकार बने। जो लक्ष्य आसान दिख रहा था वह भारत के लिए मुश्किल लगने लगा। आखिरकार कप्तान यश के 20 रन की मदद से भारत ने ये मैच 19.1 ओवर रहते अपने नाम किया।