New Delhi: कोरोना वायर’स इस समय पूरी दुनिया के लिए ख’तरे की घं’टी बना हुआ है। वहीं भारत ने भी देश में दो कोरोनो वा’यरस के पॉजिटिव केस को देखने के बाद 3 मार्च और उससे पहले के इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के लिए जारी किए गए सभी वीजा को कै’सिंल कर दिया है। इन सभी देशों के कोरोना वा’यरस फैलाव को मद्देनजर रखते हुए ये काम किया है। दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनो वाय’रस मामलों की पुष्टि होने के बाद भारत में कोरोना वा’यरस के केस कुल पांच हो गए थे।
भारत के स्वास्थ मंत्रायल द्वारा जी किए गए अ’लर्ट के अनुसार, इटली, ईरान, साउथ कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों को जो वीज़ा या ई-वीज़ा जारी किया गया है, उसे र’द्द कर दिया गया है। इसके अलावा भारत के लोगों को भी इन देशों में जाना स’ख्त मना है।
वहीं 5 फरवरी से पहले चीनी नागरिकों को जारी किए गए वीजा को भारत सरकार ने कैं’सिल कर दिया गया था। यह कैं’सिल अब भी लागू रहेगा। एडवाइजर ने कहा- 1 फरवरी से चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करने वाले विदेशियों को वीजा दिया गया और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है, उन्हें भी नि’लंबित कर दिया गया है, हालांकि एडवाइजरी में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्यों को आने की इजाजत है, लेकिन उन्हें चि’कित्सा जांच से गुजरना होगा।
इसके अलावा यदि कोई नागरिक कुछ देशों की यात्रा करके वापस अपने देश आता है तो उसे एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इन देशों में जापान, ईरान, इटली, हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल समेत कई देश शामिल है।
इसी बीच पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि, कोरोना वा’यरस को लेकर तैयारियों का रिव्यू किया गया है। इसके अलावा कई मंत्रालय और राज्य इस मसले पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। फिलहाल भारत आ रहे लोगों की स्क्री’निंग की जा रही है और सभी मेडि’कल जांटच की जा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि आप लोगों को घ’बराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा, कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जिससे साव’धानी बरती जाए।