IND vs AUS: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज बेहद अहम होगी। टीम इंडिया शुरुआत से ही जीत से शुरुआत करना चाहेंगी। ऐसे में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे। रोहित ने जहां व्हाइट गेंद क्रिकेट में वापसी की है वहीं गिल इस साल अभी तक शानदार रहे है। लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपना फॉर्म जारी रखेंगे। ये दोनो टीम को एक शानदार शुरुआत दे सकते है।

ये भी पढ़ें- जो विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं कर सके, वो शुभमन गिल ने कर दिखाया, सुरेश रैना को भी छोड़ा पीछे

बतौर विकेटकीपर के एस भरत कर सकते है डेब्यू

मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, के एल राहुल नज़र आयेंगे। चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हमेशा ही टीम के सबसे मजबूत स्तंभ रहे है वह इस सीजन भी ऐसा ही करते नज़र आयेंगे।

चौथे नंबर पर विराट कोहली होंगे। व्हाइट गेंद क्रिकेट में वापसी के बाद वह टेस्ट में भी शतक लगाना चाहेंगे। पांचवे नम्बर पर के एल राहुल सबसे बेहतरीन साबित होंगे।

बतौर विकेटकीपर के एस भरत खेलते नज़र आयेंगे। ऋषभ पंत चोटिल है वह स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। ऐसे में के एस उनकी कमी पूरा करना चाहेंगे।

तीन ऑल राउंडर के साथ उतरेगी भारतीय टीम

बतौर ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन टीम का हिस्सा होंगे। रविंद्र जडेजा काफी समय बाद टीम में वापसी करेंगे। वहीं अक्षर भारतीय ग्राउंड में बेहद अच्छे रहे है। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी उनके फिरकी के जाल में फंस सकते हैं। वहीं अश्विन का अनुभव टीम के बेहद काम आयेगा।

बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। सिराज ने ओडीआई में हाल में गेंदबाजी से तहलका मचाया था। वहीं शमी बेहद अनुभवी हैं। ये दोनों शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया टीम को बैकफुट में डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल, फिर 29 साल के बल्लेबाज ने उठाया जीत का बीड़ा और अकेले दम पर टीम इंडिया के जबडे़ से छीन ली जीत