कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच अन्तराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है।
दरअसल, खबर है कि विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को DGCA ने आदेश जारी करते हुए भारत से विदेशों के लिए और विदेशों से भारत के लिए शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को अब 30 सितंबर, 2020 तक कर दिया है। जिसके बाद 30 सितंबर, 2020 अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद ही रहेगी।
वहीं डीजीसीए ने ये आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार में कमी न आने और इसकी रोकथाम के लिए अभी तक कोई प्रभावी दवा या ईलाज न मिलने की स्थिति में भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आगामी 30 सितंबर तक रोक जारी रखने का निर्णय लिया है। हालांकि गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। इसी प्रकार ऑल कार्गो उड़ान भी इस प्रतिबंध से बाहर रहेंगे।
इसी के साथ डीजीसीए ने घरेलू उड़ाने संचलित करने वाले एयरलाइन्स में यात्रियों को लेकर नई गाइडलाइंस की जारी की है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें।
— DGCA (@DGCAIndia) August 31, 2020
हवाई यात्रियों के लिए बनाई गयी नई गाइडलाइंस
1. एयरलाइन्स डोमेस्टिक फ्लाइट में पैक्ड स्नैक्स, खाना और बेवेरेजेज दिए जा सकेंगे। साथ ही मिशन वंदे भरत के तहत चलने वाली फ्लाइट में गर्म खाना दे दिया जा सकती है। 2. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयरलाइंस को सिंगल यूज ट्रे, प्लेट्स और कटलरी इस्तेमाल करना होगा। वहीं खाना-पीना देने से पहले क्रू मेंबर को हर बार ग्लव्ज बदलने होंगे 3.फ्लाइट में यात्रियों के मनोरंजन की छूट होगी, लेकिन उन्हें डिस्पोजेबल ईयरफोन या डिसइन्फेक्टेड हेडफोन देने होंगे4. इसी के साथ पैसेंजर अगर मास्क पहनने इंकार करता है तो एयरलाइंस उसका नाम नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकती हैं।
इससे पहले कोरोना कहर बीच ने हाल ही में एयरलाइंस को फ्लाइट में खाना सर्व करने की इजाजत दे दी थी। साथ ही मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों से सख्ती से निपटा जस्ये इस बात का निर्देश भी दिया था।
आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना की वजह से अन्तराष्ट्रीय और घेरलू उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। वहीं इस प्रतिबन्ध के 2 महीने बाद 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गयी। वहीं अन्तराष्ट्रीय उड़ाने मिशन वंदे भारत के तहत संचलित की जा रही है और इन उड़ानों के जरिये खाड़ी देशों समेट विदेशों में फंसे हुए लोग वापस स्वदेश लौट रहे हैं।