IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, भारत ने दिया 185 रनों का लक्ष्य

IND vs BAN: विराट कोहली के दमदार 64 रन और केएल राहुल के 50 रनों की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 184 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। ऐसे में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 185 रन बनाने होंगे।

भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर तेजतर्रार 30 रन बनाए। जबकि आर अश्विन ने अंत में छह गेंदों पर 1 छक्के और एक चौके की मदद से 13 रनों शानदार पारी खेली। बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में हसन महमूद ने तीन विकेट लिए जबकि कप्तान शाकिब अल हसन को दो सफलताएं मिली।

विराट कोहली की विस्फोटक पारी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विराट कोहली का टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक है। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ पचासे लगाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : बांग्लादेश से अगर टीम इंडिया हार जाती है, तो कैसा होगा सेमीफाइनल का समीकरण, समझें यहां

लंबे समय बाद देखने को मिला केएल राहुल के बल्ले का जलवा

पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने आज के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाकर 156 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए।

वर्ल्ड कप की पिछले मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग उठने लगी। हालांकि, अब क्या राहुल ने अपने आलोचकों को बल्ले से करारा जवाब दिया है। केएल राहुल को शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेजा।

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक रहे फ्लॉप

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन तीनों बल्लेबाजों ने आज के मुकाबले में भारतीय दर्शकों को निराश किया।

हसन महमूद को तीन सफलताएं

बांग्लादेश के हसन महमूद ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को आउट किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का शिकार किया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN Toss Report: बांग्लादेश ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुआ एक बड़ा बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11