India South Africa 3rd ODI : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दिल्ली में सीरीज का तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। इस मुकाबले में भारत के कप्तान धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia have elected to bowl against South Africa in the third & final #INDvSA ODI of the series.
Follow the match 👉 https://t.co/XyFdjVrL7K @mastercardindia pic.twitter.com/LVAgNsKEG8
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 रनों से अपने नाम किया था जबकि दूसरा मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीता था। आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज दिल्ली में खेला जाना है।
सीरीज के अब तक खेले गए दो मुकाबलों में से पहले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 9 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से मेहमान टीम को पटखनी देकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका से 12 साल बाद बी सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में इस मुकाबले में जीत दर्ज करके भारतीय टीम इस तिलिस्म को ही तोड़ना चाहेगी।
2010 के बाद भारतीय टीम 10 मैचों में सिर्फ 4 में हासिल कर सकी है
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2010 के 22 फरवरी के बाद कुल 10 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें भारतीय टीम सिर्फ चार मुकाबले जीतने में सफल रही है। वही मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। आज के मुकाबले में जीत दर्ज करके दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतर रही हैं।
श्रेयस और इशान किशन से होंगी कप्तान धवन को उम्मीदें
पिछले मुकाबले में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर और ईशान किशन से इस मुकाबले में भी अच्छे प्रदर्शन की आस होगी। एक तरफ जहां शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पिछले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी थी।
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि ईशान किशन ने 93 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की थी। ऐसे में एक बार फ़िर कप्तान धवन को अपने इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद है होंगी।
🚨 Team News 🚨#TeamIndia remain unchanged. #INDvSA
Follow the match 👉 https://t.co/XyFdjVrL7K
A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/icw7Y2fDJe
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग 11- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11- क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेनसेन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।