वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान, इस दिग्गज की हुई वापसी

दक्षिण अफ्रीका दौरे की कड़वी यादों को भुलाकर अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर 6 फरवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और तीन टी20 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम में बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। वे दोनों ही फार्मेट में उपलब्ध रहेंगे, जबकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी दोनों ही सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे, हालांकि वनडे टीम इंडिया से भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दोनों सीरीज से आराम दिया गया है। इसके अलावा केएल राहुल दूसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं केएल राहुल फिलहाल अपने घुटने के चोट की वजह से पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकते हैं। ऐसे में फिलहाल उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडेे सीरीज से बाहर रखा गया है।

कुलदीप यादव की वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई है। इसके अलावा पहली बार टीम इंडिया में रवि विश्नोई को मौका दिया गया है। रवि विश्नोई को वनडे और टी20 दोनों ही फार्मेटों में मौका दिया गया है। खास बात ये है कि वनडे टीम में दीपक हूडा को मौका मिला गया है, जो की हैरान करने वाला फैसला रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रही टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल-

पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद), दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद), तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)

टी20 सीरीज- पहला टी20 – 15 फरवरी (कोलकाता), दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता), तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता)।