भारत vs ऑस्ट्रेलिया: कुछ दिनों पहले आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल भारत में चार टेस्ट और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए आएगी।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी से लेकर मार्च 2023 तक मुकाबले खेले जाने हैं। भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए शहरों की घोषणा कर दी गई है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत की धरती पर तकरीबन 18 साल पहले 2004 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी। उस दौरान आस्ट्रेलिया ने भारत को चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से परास्त किया था। तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली सीरीज का पूरा कार्यक्रम
मेहमान टीम भारत के दौरे पर सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 से लेकर 4 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 से लेकर 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से लेकर 5 मार्च तक धर्मशाला में और सीरीज का चौथा एवं आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से लेकर 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है।
ये भी पढ़ें- सीरीज हार के साथ भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा समेत ये तीन धुरंधर प्लेयर हुए तीसरे वनडे से बाहर
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में,दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापत्तनम में और सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाना है।
आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साल 2021 से लेकर 23 तक दूसरे चक्र की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर है।
मान लीजिए कि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करती है तो उसे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट मिलना तय है। दूसरी तरफ टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराना होगा।
टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से जोरदार टक्कर मिल रही है। अगर बात करें भारत के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में स्थान की तो टीम इंडिया 52.08 अंक लेकर चौथे नंबर पर है।
गौरतलब है भारत मौजूदा समय में बांग्लादेश की सरजमी पर वनडे सीरीज खेल रहा है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम को कड़ी हार सामना करना पड़ा है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 1 विकेट से गंवाया था जबकि दूसरे मुकाबले में भारत की 5 रन से हार हुई है। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें : रिकी पोंटिंग ने बताया नाम, ऑस्ट्रेलिया टीम का अगला कप्तान किसे होना चाहिए और क्यों?